West Bengal Lok Sabha Election Live- पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 33.56 प्रतिशत हुई वोटिंग

स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर बंगाल की तीन सीटों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी पर शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया है। वहां कुल 56,26,108 मतदाता 37 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।

4 1 10
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़, कोलकाता।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर बंगाल की तीन सीटों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी पर शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया है। वहां कुल 56,26,108 मतदाता 37 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।

loksabha election banner

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी ने पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि निष्पक्ष, अबाध व शांतिपूर्ण मतदान के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

11 बजे तक 33.56 प्रतिशत मतदान

11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 33.56 फीसदी मतदान हुआ है। कूचबिहार में 33.63, अलीपुरद्वार में 35.20 और जलपाईगुड़ी में 31.94 फीसदी मतदान हुआ।

नौ बजे तक कहां कितना मतदान

  • कूचबिहार 15.26 फीसदी
  • अलीपुर द्वार 15.91 फीसदी
  • जलपाईगुड़ी 14.13 फीसदी

यह भी पढ़ें:Election 2024: पहले चरण में 16% प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, सात पर हत्‍या तो 17 पर महिलाओं पर जुर्म करने का आरोप

केंद्रीय बलों की 263 कंपनियां तैनात

सुरक्षा की बेहद कड़ी व्यवस्था की गई है। कूचबिहार में केंद्रीय बलों की 112, अलीपुरद्वार में 63 और जलपाईगुड़ी में 75 कंपनियां तैनात हैं। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट, जिसका कुछ हिस्सा जलपाईगुड़ी जिले में पड़ता है, वहां भी 13 कंपनियां का तैनात किया गया है यानी कुल 263 कंपनियां मोर्चा संभाले हैं। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों के जवानों का पहरा है।

इसके अलावा राज्य पुलिस की 10,150 कर्मी भी मुस्तैद हैं। तीन सीटों पर कुल 5,814 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 837 को संवेदनशील घोषित किया गया है। कूचबिहार में 67, अलीपुरद्वार में 212 व जलपाईगुड़ी में 149 सीटों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी होंगी। इसी तरह कूचबिहार में 21, अलीपुरद्वार व जलपाईगुड़ी में 13-13 मतदान केंद्रों को मॉडल घोषित किया गया है।

मतदान से पहले बरामद हो चुके हैं 1012 बम

नियोगी ने बताया कि पहले चरण के मतदान से पहले तक बंगाल के विभिन्न हिस्सों से 1012 बम, 41.36 किलोग्राम विस्फोटक, 560 कारतूस व 390 हथियार बरामद हो चुके हैं। गुरुवार तक 238.15 करोड़ रुपये की अवैध नगदी की भी जब्ती हुई। बीएसएफ ने नदिया जिले के चापड़ा थाना इलाके से निजाम नामक एक व्यक्ति को 16,71,600 रुपये मूल्य के अमेरिकी डॉलर और भारतीय मुद्रा में छह लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

सीटों पर एक नजर

कूचबिहार (एससी)

  • कुल प्रत्याशी : 14
  • कुल मतदाता : 19,66,893
  • पुरूष मतदाता : 10,14,864
  • महिला मतदाता : 9,51,996
  • तृतीय लिंग : 33
  • कुल मतदान केंद्र : 2,043
  • संवेदनशील मतदान केंद्र : 196
  • प्रमुख प्रत्याशी :
  • जगदीश चंद्र बर्मा बासुनिया (तृणमूल कांग्रेस)
  • निशिथ प्रमाणिक (भाजपा)
  • पिया राय चौधरी (कांग्रेस)

अलीपुरद्वार (एसटी)

  • कुल प्रत्याशी : 11
  • कुल मतदाता : 17,73,252
  • पुरूष मतदाता : 8,89,019
  • महिला मतदाता : 8,84,171
  • तृतीय लिंग : 62
  • कुल मतदान केंद्र : 1,867
  • संवेदनशील मतदान केंद्र : 159
  • प्रमुख प्रत्याशी :
  • प्रकाश चिक बराइक (तृणमूल कांग्रेस)
  • मनोज तिग्गा (भाजपा)
  • मिली ओरांव (आरएसपी)

जलपाईगुड़ी (एससी)

  • कुल प्रत्याशी : 12
  • कुल मतदाता : 18,85,963
  • पुरूष मतदाता : 9,58,611
  • महिला मतदाता : 9,27,339
  • तृतीय लिंग : 13
  • कुल मतदान केंद्र : 1,904
  • संवेदनशील मतदान केंद्र : 382
  • प्रमुख प्रत्याशी
  • निर्मल चंद्र राय (तृणमूल कांग्रेस)
  • डा जयंत कुमार राय (भाजपा)
  • देबराजबर्मन(माकपा)

यह भी पढ़ें:पहले चरण की वो हाई प्रोफाइल सीटें, जहां से आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व CM और पूर्व राज्यपाल मैदान में, जानिए सियासी समीकरण

हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए: राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि "...शांति और सद्भाव बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं। यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वहां शांति और सद्भाव हो।" राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखें, खासकर चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है...''

टीएमसी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया हिंसा का आरोप

कूचबिहार के तूफानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पोलिंग बूथ पर हिंसा करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगाया है। टीएमसी का आरोप है कि तृणमूल एजेंट्स से मारपीट की गई है। भेटागुड़ी के हमारे ब्लॉक अध्यक्ष अनंत बर्मन पर हमला किया गया। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

नौ बजे तक कहां-कितना हुआ मतदान

सुबह नौ बजे तक पश्चिम बंगाल की तीनों लोकसभा सीटों पर 15.09 फीसदी मतदान हुआ। अंडमान एवं निकोबार में 8.64, अरुणाचल प्रदेश में 7.24, असम में 11.15, उत्तर प्रदेश में 12.66, उत्तराखंड में 10. 54, छत्तीसगढ़ में 12.02, जम्मू-कश्मीर में 10.43, तमिलनाडु में 9.21, त्रिपुरा में 15.21, नागालैंड में 13.07, पुडुचेरी में 12. 75, बिहार में 9.23, मणिपुर में 12. 44, मध्य प्रदेश में 15, महाराष्ट्र में 7.28, मिजोरम में 14.87, मेघायल में 13.71, राजस्थान में 10.67, लक्षद्वीप में 5.59 और सिक्किम में 7.92 प्रतिशत मतदान हुआ है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Gujarat Election 2024: गुजरात की 25 सीटों पर मतदान खत्म, 56.21 फीसदी हुई वोटिंग; जानें हर लोकसभा क्षेत्र का हाल

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की 25 लोकसभा सीटों मंगलवार को मतदान संपन्न हो चुका है। कुल 56.23 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध जीत दर्जकर चुके हैं। बाकी ब

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now